Big News : मै शर्मिंदा हूं बोले कमल नाथ, म.प्र में टिकट वितरण के बाद कई स्थानों पर कांग्रेस में गुटबाजी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी : मप्र विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दोनो पार्टियों में टिकट वितरण को लेकर कई असंतुष्ट नेता और उनके समर्थक हंगामा करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही वाक्या शिवपुरी में टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में विवाद की स्थिति बनने लगी है। इसको लेकर विरोधी पार्टी भाजपा भी मजे ले रही है जबकि वहां यही हाल है। शिवपुरी से केपी सिंह को टिकट देने के मामले में कांग्रेस आलाकमान में ही मतभेद की बात सामने आई है। भाजपा से कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी शिवपुरी से टिकट के दावेदार थे। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी, लेकिन पार्टी ने केपी सिंह को टिकट देकर सभी को चौंका दिया। जब टिकट कटने से खफा वीरेंद्र रघुवंशी के तमाम समर्थक भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कमलनाथ से नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान का एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। जिसमें कमलनाथ रघुवंशी समर्थकों से कहते नजर आ रहे हैं कि मैं खुद वीरेंद्र के आगे शर्मिंदा हूं। जितना आप चाहते हैं ;वीरेंद्र का चुनाव लड़ना उससे ज्यादा तो मैं चाहता हूं। मुझे खुद वीरेंद्र को टिकट देना है। मैंने यह बात दिग्विजय सिंह और जयवर्धन को बताई और फिर उन पर छोड़ दिया।