हत्या करने के बाद बहन को घर में ही दफना दिया
Lucknow News : राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर एक भाई ने झूठी शान के लिए अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि सैरपुर इलाके में भाई ने अपनी जान से प्यारी बहन को झूठी शान की खातिर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भाई बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था, जिसका उसने कई बार विरोध भी किया था। लेकिन बहन को ये कतई इल्म नहीं था की उसका प्यारा भाई उसको मौत के घाट उतार देगा। माता पिता की मौत के बाद भाई बहन साथ रहते थे।
आरोपी भाई हिमांशु सिंह ने अपनी बहन की गला दबाकर निर्मम हत्या की और हत्या करने के बाद बहन को घर में ही दफना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इसके साथ ही आरोपी भाई हिमांशु सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया।