मकड़ाई एक्सप्रेस उदयपुर|मावली थाना क्षेत्र के एक गांव में 9 साल की बच्ची का क्षत विक्षत शव मिलने के मामले का खुलासा रविवार को हो गया। पुलिस ने गांव के ही निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली वारदात में हैवानियत की सारी हदें पार होना सामने आया।
आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर घर में बुलाया था। उसके साथ बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए शरीर के दस टुकड़े कर दिए और फिर कट्टे में भरकर घर के सामने ही स्थित खंडहर जगह फेंक दिया। प्राथमिक तौर पर सामने आया कि आरोपी मोबाइल गेम खेलने और आपत्तिजनक चीजें देखने का आदी था।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आरोपी स्थानीय निवासी कमलेश (21) पुत्र राम सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। वह पढ़ाई छोड़ चुका था, वहीं कोई काम नहीं करता है। ऐसे में वह घर पर ही रहता और मोबाइल का आदी था। बताया गया कि बालिका 29 मार्च को लापता हुई थी। आरोपी कमलेश ने उसी दिन वारदात को अंजाम दे दिया। फिर शव को छुपाकर रखा। जब दुर्गंध आने लगी तो शव को ठिकाने लगाने के प्रयास किए। उसने शव के दस टुकड़े किए और फिर एक कट्टे में भरकर घर के सामने ही स्थित खंडहरनुमा जगह फेंक दिया।