ब्रेकिंग
पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार

युवती के साथ होटल में दुष्कर्म, व्यापारी से मिलाने बुलाया और वारदात को दिया अंजाम

मकड़ाई समाचार उज्जैन। शहर के एक निजी होटल में युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी व्यापारी ने इंदौर की युवती को उज्जैन बुलाया और एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

- Install Android App -

इंदौर की जुनी इंदौर में रहने वाला कपड़ा व्यापारी जिसकी अंबिका किड्स वियर के नाम से राजबाड़ा में दुकान है। कल दोपहर युवती को सूरत के कपड़ा व्यापारी से मिलाने के बहाने उज्जैन बुलाया और शिप्रा होटल लेकर चला गया, जहां मौका पाकर आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की वारदात के बाद युवती जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से छूटकर नीलगंगा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

नीलगंगा थाना पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरोपी कपड़ा व्यापारी युवती को शिप्रा होटल के कमरा नंबर 304 में लेकर रुका था। 20 वर्षीय युवती इंदौर के नंदा नगर की रहने वाली बताई गई है। जानकारी तरुण कुरील, नीलगंगा थाना प्रभारी ने दी।