मकड़ाई समाचार भोपाल। बैरसिया थाना इलाके से लापता हुई युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके एक परिचित के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। आरोपित अपने एक रिश्तेदार की मदद से कार से युवती को मायके छोड़ने का झांसा देकर अपहरण कर ग्वालियर ले गए थे। वहां एक घर में बंधक बनाकर युवती से दुष्कर्म किया जा रहा था। युवती किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर बुधवार को अपने पति के पास पहुंची। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।
बैरसिया थाने के एसआइ साहब सिंह इवने ने बताया कि मूलत: नरसिंहगढ़ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती बैरसिया के एक गांव में पति के साथ रहती है। ग्वालियर निवासी अशोक नट (55) की युवती के ससुराल के गांव में रिश्तेदारी है। इस वजह से युवती अशोक का पहचानती थी। युवती ने शिकायत में बताया कि 11 सितंबर को वह अपने मायके जाने के लिए बैरसिया बस स्टैंड पर पहुंची थी। वहां अशोक अपने रिश्तेदार खेमू नट के साथ कार से पहुंचा। उसने युवती से बोला कि वह भी नरसिंहगढ़ तरफ जा रहा है। उसे मायके छोड़ देगा।
विरोध करने पर कार में की मारपीट
युवती ने बताया कि परिचित होने के कारण वह अशोक के साथ कार में बैठ गई। वे लोग उसे नरसिंहगढ़ के बजाए आगे ले जाने लगे, तो उसने विरोध किया। इस पर अशोक और खेमू ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। वे लोग उसे जान से मार देने की धमकी देकर ग्वालियर पहुंचे। वहां अशोक ने उसे एक घर में बंधक बना दिया। वहां अशोक उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। युवती घर से बाहर निकलने की कोशिश करती थी, तो अशोक और खेमू उसके साथ मारपीट करते थे। 26 अक्टूबर को युवती किसी तरह अशोक के चंगुल से छूटकर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां से एक ट्रेन में बैठकर भोपाल आई। वहां से पति के घर पहुंची। इसके बाद पति के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उधर चंगुल से छूटी युवती को तलाशते हुए अशोक बैरसिया पहुंचा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फरार खेमू की तलाश की जा रही है।
पति ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी
युवती जब मायके नहीं पहुंची, तो उसके पति ने पत्नी की तलाश शुरू की। पता नहीं लगने पर पति ने 14 सितंबर को बैरसिया थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत भी करा दी थी।