मकड़ाई समाचार उज्जैन। पुजारी से इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 32 हजार रुपये ठग लिए। इसके बाद भी उससे रुपये की मांग की जा रही थी। पुजारी ने आइटी सेल को शिकायत की है।
पुलिस ने बताया कि एक पुजारी को युवती ने इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे पुजारी ने स्वीकार कर लिया था। पुजारी व युवती फेसबुक मैसेंजर पर बात करने लगे थे। कुछ दिन पूर्व युवती ने पुजारी से उसका वाट्सएप नंबर ले लिया था। जिसके बाद दोनों वाट्सएप पर बात करने लगे थे।
चार दिन पूर्व युवती ने पुजारी को वीडियो काल किया था। उस दौरान युवती ने पुजारी का अश्लील वीडियो बना लिया था। वीडियो को फेसबुक पर पुजारी के परिवार के सदस्यों व दोस्तों को भेजने व यूटयूब पर वायरल करने की धमकी देकर युवती ने उससे 32 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा लिए थे।
अब भी पुजारी से लगातार रुपये की मांग की जा रही थी। जिस पर उसने आइटी सेल को शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि पूर्व में पुलिसकर्मी, बैंककर्मी व एक अन्य पुजारी का भी इस तरह से वीडियो बनाकर उनसे भी रुपये ऐंठे गए हैं। पुलिस का कहना है कि राजस्थान के अलवर के समीप मेवाती गिरोह इस तरह से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है।