मिर्जापुर . उत्तर प्रदेश में रॉबर्ट्सगंज से सांसद पकौड़ी लाल कोल और उनके पुत्र विधायक राहुल प्रकाश का नाम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वालों में सामने आया है । लाभान्वितों की सूची में पकौड़ी की पत्नी देवी का नाम भी है । सांसद के खाते में किसान निधि की 9 किस्त गई हैं । , जबकि विधायक का आधार सत्यापित नहीं होने के कारण किस्त नहीं मिल सकी है । यह पूरा मामला तब सामने आया , जब कृषि विभाग की ओर से भेजी गई सूची का सत्यापन किया गया । जांच के बाद हटेंगे नाम तहसील अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद इसे निरस्त किया जाएगा । रिकवरी भी हो सकती है । उप कृषि निदेशक ने कहा , मामले की जांच की जाएगी । उधर , सांसद के परिवार का कहना है कि पंजाब एंड सिंध बैंक में उनका खाता है , पर किस मद में पैसे आए , इसकी हमें जानकारी नहीं है ।
ब्रेकिंग