ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

योजनाओं की जानकारी आम नागरिक को होना चाहिए – मंत्री पटेल

विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित  

मकड़ाई समाचार हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री कमल पटेल निर्देशित किया कि सुशासन दिवस को एक सप्‍ताह तक मनायेइसके अंतर्गत हर समस्‍या का हल आपके घर अभियान चला कर जाति प्रमाण-पत्रगरीबी रेखा प्रमाण-पत्रविधवा प्रमाण-पत्रआधार कार्डआयुष्‍मान भारत कार्डवनवासी पट्टे तथा कुपोषित बच्‍चों का सर्वे करावे। आवासहीन को मकान दिलवायें। मंत्री पटेल गत दिवस स्‍थानीय सर्किट हाऊस हरदा में आयोजित बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

- Install Android App -

मंत्री पटेल ने निर्देशित किया शत प्रतिशत गरीब लोगों का बीमा करावे। अतिक्रमण पर सख्‍त कार्यवाही करें। उन्‍होने बताया कि समर्थन मूल्‍य खरीदी हेतु सीमा बढ़ाई गई है। श्री पटेल ने कहा कि जन हित के मामलों में किसी के साथ कोई समझौता नहीं होगा। योजनाओं की जानकारी आम नागरिक को होना चाहिए। उन्‍होने अधिकारियों को निर्देशित किया आगामी दस वर्षो तक की कार्ययोजना बनाएहरदा एक मॉडल बनें।

मंत्री पटेल ने पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल को निर्देशित किया कि कानून व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त करने के लिये अवैध हथियारचोरी की गाडि़या तथा अवैध शराब पर कार्यवाही करें। नर्मदा में कोई जेसीबीपोकलेन मशीन नहीं होना चाहिए। नर्मदा को जीवन्‍त नदी का दर्जा दिया गया हैउसी अनुसार धाराएं लगाकर कार्यवाही करें। रेत चोरी पकड़ने के लिये गाँवों में समितियाँ बनाकर कार्यवाही करें।