ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

रहटगांव : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त लैंगिक भेदभाव, गुड टच बेड टच, के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक |

रहटगांव : तिनका सामाजिक संस्था द्वारा कवच प्रोजेक्ट अंतर्गत टिमरनी, रहटगांव, झाड़बीड़ा,नजरपुरा , हरदा सहित 10 गांव में सामुदायिक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो के साथ समुदाय से जुड़े लोगो को शामिल किया बच्चो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त लैंगिक भेदभाव , गुड टच बेड टच, बाल विवाह जैसे मुद्दे को समुदाय के सामने रखा । संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे समाज में लड़कियों के साथ घर में भेदभाव होता है जिसके कारण बह सड़क पर भी हिंसा की शिकार होती है। समाज की इस बुराई को मिटाने के लिए और लड़कियों के अंदर आत्मविश्वास जगाने के लिए तिनका सामाजिक संस्था हरदा जिले के साथ साथ मध्यप्रदेश के कई जिलों में निशुल्क प्रशिक्षण दे रही हैं।

- Install Android App -

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के साथ इस मुद्दे से जुड़े कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पधारे बच्चो के माता पिता ने भी कार्यक्रम में अपनी बाते रखी साथ ही अतिथि के रूप में पधारे रहटगाँव क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा बच्चो की सराहना की तिनका सामाजिक संस्था के खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।

बही गांव के सरपंच महोदय द्वारा तिनका के प्रशिक्षक की सराहना करते हुए कहा यह बहुत प्रशिक्षक निस्वार्थ भाव से बच्चो को आगे बढ़ाने में लगे रहते है जहा भी आपको जगह की समस्या हो या खेल सामग्री आप हमे बताए हम बच्चो की मदद करेंगे । इस कार्यक्रमों में गांव के सरपंच , थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा, राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक सतीश शुक्ला हरदा से प्रज्ञा अग्रवाल… तिनका सामाजिक संस्था की सचिव मना मंडलेकर , अनीश कहार, अनिल मल्हारे , शालिनी चौहान, अनुपम सांगुले, विकास वर्मा, अंजली वर्मा, दीपक खरे , जिज्ञासा ओनकार, मोना खरे के साथ तिनका के अन्य प्रशिक्षक , कराटे खिलाडी और बच्चो के माता पिता , जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।