मकड़ाई समाचार टिमरनी रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ हर्ष पटेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज शैडो संस्था टिमरनी द्वारा दो ऑक्सीजन सिलेंडर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में दान दिए। कोरोना महामारी में अपनों को खोने के गम में कई लोग दुखी हैं । वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं समाज के हित में एवं महामारी को रोकथाम के लिए कुछ ना कुछ उपाय कर रही है ।
इसी के चलते शैडो संस्था टिमरनी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में ऑक्सीजन सिलेंडर दान दिए शैडो कंपनी संस्था द्वारा पहले भी रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सों मीटर भाप मशीन और भी अन्य उपकरण जो कि कोरोना महामारी में मरीजों को काम आए दान दिए गए थे ।इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ हर्ष पटेल, श्रीमती साधना शेजकर ,सत्यनारायण गौर, डॉ रत्नेश छलोत्रै ,सुशील गौर,रेनू बगियार ,मंजू अग्रवाल, स्टाफ नर्स ज्योति मालवीय ,मोहनी ,राजेश गुर्जर ,सतीश, बबली ,गोपाल किरार ,जावेद खान ,वह टिमरनी संस्था से आए हुए मधुर भारद्वाज,दिपक गौर उपस्थित रहे।
सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट