ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ...

राजनीति से ऊपर उठ कर, सेवा के लिए एक हुवे दोनों पटेल

एक साथ गांव-गांव घूम रहे बीजेपी-कांग्रेस के नेता, जानिए लोगों को क्या दे रहे सलाह

मकड़ाई समाचार इंदौर/देपालपुर। बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक हो गए हैं. दोनों साथ-साथ एक ही गाड़ी में गांव-गांव घूम रहे हैं. इनका कहना है कि कोरोना काल कोई राजनीति करने का मौका नहीं, सबकी सेवा करने का मौका है।
देपालपुर में कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस एक हो गए हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए दोनों पार्टियों के नेता एक साथ गांव-गांव घूम रहे हैं. नेताओं का कहना है कि ये समय राजनीति का नहीं, बल्कि एक होने का है. कोरोना महामारी ने चारों तरफ हाहाकार मचाया हुआ है हमें इस बीमारी की चेन तोड़नी है

देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक  विशाल पटेल और पूर्व भाजपा विधायक  मनोज पटेल ने तय किया है कि वे  कोरोना महामारी में सियासत भूल कर एक साथ गांव जाएंगे और कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे इन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसकी शुरुआत नेवरी गांव से की. इस दौरान वे चंदेर, बनेड़िया, खड़ोतिया गांव पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. दोनों नेता एक ही गाड़ी से साथ रवाना हुए और गांव-गांव घूमे

- Install Android App -

डरें और छुपाएं नहीं, इलाज कराएं

गौरतलब है कि इंदौर जिला कोरोनावायरस का गढ़ रहा है हजारों लोग इस बीमारी से संक्रमित है दोनों नेताओं ने जनता से अनुरोध किया कि डरने की बजाय इलाज करवाने की ज्यादा जरूरत है आपकी बीमारी को दूर करने के लिए तथा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए देपालपुर, गौतमपुरा और इंदौर का राधा स्वामी आइसोलेशन सेंटर तैयार  किया गया है

बुखार, खांसी, सर्दी होने पर तुरंत दिखाएं

उन्होंने गांववालों को बताय कि हल्का बुखार, खांसी, सर्दी हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल, आंगनवाड़ी या पंचायत भवन जाएं. यहां शासन ने इस बीमारी से बचाव के लिए दवाई की किट तैयार की है. अगर आप कोरोन पॉजिटिव हो जाएं तो आइसोलेशन सेंटर जाएं. क्योंकि घर में रहोगे तो संक्रमण बढ़ेगा. इसलिए इस बीमारी को छिपाए नहीं, बल्कि समय पर इलाज कराएं।
सचिन शर्मा देपालपुर