”रामचरितमानस पर हिंदुओं को आपस में लड़ाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश हुई है” अखिलेश भी हिंदुओं को आपस में लड़ा रहे हैं – रामविलास वेदांती
भाजपा के पूर्व सांसद और रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रामविलास वेदांती ने रामचरितमानस को लेकर सपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “रामचरितमानस पर हिंदुओं को आपस में लड़ाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश हुई है।
मकड़ाई समाचार उप्र।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हिंदुत्व के नाम पर समाज के लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं |अखिलेश यादव के पिता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह से हिंदू और मुस्लिम को आपस में लड़ाया था, ठीक उसी तरह उनके बेटे अखिलेश भी हिंदुओं को आपस में लड़ा रहे हैं। इसके लिए उन्हे आतंकवादियों ने पैसा मिलता है। रामविलास वेदांती रविवार को झांसी दौरे पर थे।
मड़िया महादेव मंदिर दर्शन के समय मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा, “मुस्लिमों को दबाने के लिए अखिलेश यादव, सोनिया गांधी,राहुल गांधी,चिदंबरम,कपिल सिब्बल,केजरीवाल सभी विपक्षी नेताओं ने एक साथ बैठक की। इसमें हिंदु और मुस्लिमों को आपस में कैसे लड़ाया जाए और उनकी धार्मिक आस्था को कैसे खत्म किया जाए उसकी योजना बनाई। जिससे हमारे समाज में एक-दूसरे के धर्म में नफरत फैल सके।
रामविलास वेदांती ने आगे कहा, “रामचरितमानस और गोस्वामी तुलसीदास पर कीचड़ उछालने में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू विरोधी लोगों का ही हाथ है। इस ग्रुप में सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग शामिल हैं। कोई विपक्षी नेता देश में शांति नहीं चाहता। रामचरितमानस में कोई विवाद नहीं है। रामचरितमानस को बदनाम किया जा रहा है।”