ब्रेकिंग
आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी

रामलीला देखने गया था पूरा परिवार, युवती प्रेमी को बुलाकर घर में कर रही थी रासलीला, कमरे से आवाज सुनकर चाचा को लगी भनक

दशहरा के मौके पर बुधवार की रात एक परिवार रामलीला देखने के लिए चला गया था। वहीं परिजनों की अनुपस्थिति में प्रेमी को अपने घर बुलाकर एक युवती रासलीला कर रही थी। युवती के कमरे से खटर-पटर की आवाज सुनकर बगल के घर में मौजूद चाचा को भनक लग गई। चाचा की सूचना पर युवती के माता-पिता भी घर पहुंच गए। घर में अकेली बेटी के साथ युवक को देख गुस्सा फूट पड़ा। युवक को पकड़कर पुलिस थाने लाया गया। यहां सुबह तक पंचायत होती रही।

पूरा मामला वाराणसी के शिवपुर का है। युवती के परिवार वालों ने युवक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद युवक को पुलिस थाने लाया गया। यहां सुबह तक पंचायत होती रही। युवक तो शादी के लिए तैयार हो गया, लेकिन युवती अपनी पढ़ाई के कारण शादी को तैयार नहीं हो रही है। लोग उसे समझाने की कोशिश में जुटे हैं। शुद्धिपूर निवासी युवती चांदमारी क्षेत्र के निजी कॉलेज में बीकाम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसके माता-पिता बुधवार की रात दशहरा मेला देखने गए थे।

- Install Android App -

परिजनों ने की प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई

इसी दौरान रात 11 बजे उसने अपने प्रेमी शिवपुर के सब्जी मंडी निवासी सिद्धान्त गौड़ को घर बुला लिया। प्रेमी के घर पहुंचते ही आधी रात खटर-पटर की आवाज से बगल के कमरे में मौजूद चाचा को भनक लग गई। चाचा की सूचना पर युवती के माता-पिता भी घर पहुंच गए। कमरा खोलकर अंदर गए तो प्रेमी को देख आग बबूला हो गए। प्रेमी ने घबराकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया। प्रेमी-प्रेमिका दोनों की पिटाई की।

रात में ही दोनों को लेकर शिवपुर थाने ले आए। सूचना मिलने पर कुछ देर में ही युवक के परिजन भी थाने पहुंच गए। लड़की के परिजनों ने दोनों की शादी की बात रखी तो लड़के के पिता तैयार हो गए, लेकिन लड़की ने अभी शादी नहीं करने की बात कहकर मामले को फंसा दिया। उसने रोना बिलखना चालू किया तो हड़कंप मच गया।