मकड़ाई समाचार प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(इटारसी)। शासकीय एमजेपीजी माधुरी इटारसी की राष्ट्रीय सेवा योजना की बालक इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर राम बिला खेड़ी के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी के पगारे सरपंच जितेंद्र सोलंकी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश बडोले द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के चलचित्र पर दीपं प्रज्वलित कर किया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का ध्वज अतिथि द्वारा फहराया गया स्वयं सेवकों द्वारा प्रभात फेरी एवं योगा द्वारा दिन की शुरुआत की गई।
परियोजना कार्य में निजी सामुदायिक के आसपास पौधों के साफ-सफाई घास उन्मूलन तथा क्यारी निर्माण का कार्य स्वयंसेवक द्वारा किया गया एवं पल्स पोलियो अभियान में चिकित्सक स्टाफ के साथ स्वयंसेवकों ने पल्स पोलियो अभियान में जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु प्रेरित किया बौद्धिक चर्चा का विषय पर्यावरण संरक्षण पर प्राध्यापक दिनेश प्रजापति ने पौधों के संरक्षण एवं बचाव के उपाय पर जानकारी दी तथा स्वयंसेवक एवं ग्रामीणों के साथ चर्चा की गांव के सरपंच जितेन सोलंकी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा समाज सेवा के माध्यम से हम अपना व्यक्तित्व विकास निखार सकते हैं। जिससे समाज एवं देश की अखंडता मजबूत होती है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी के पगारे ने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण के संरक्षण से हमें वायु भोजन एवं जीवन की रक्षा होती है जो हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत- बहुत महत्वपूर्ण है। अतः हम आओ हम सब मिलकर पेड़ अधिक से अधिक लगाएं इस अवसर पर मनीष चौरे ,डॉक्टर आशुतोष मालवीय, एएनएम रिता चौरे एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा परमानंद चौधरी हरिप्रसाद शिवकुमार एवं स्वयंसेवकों में शंकर, विक्रम, संस्कार, अभिषेक, अज्जू तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।