MAKDAI SAMACHAR : देश के 180 जिलों में पिछले सात दिनों से और 18 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि देश के 54 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 21 दिनों यानी तीन हफ्ते से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं पाया गया है। मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 4,01,078 नए संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 54,022, कर्नाटक में 48,781 और केरल में 38,460 मामले शामिल हैं। इस दौरान 4,187 और मरीजों की जान भी चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में पहली बार चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, हालांकि राज्यों से मिली रिपोर्ट के आधार पर कुछ समाचार एजेंसियों ने शुक्रवार देर रात तक ही कोरोना महामारी से चार हजार से अधिक मौतों की जानकारी दे दी थी। मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 18 लाख 92 हजार को पार कर गया है। इनमें से अब तक एक करोड़ 79 लाख 30 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के दौरान स्वस्थ्य घोषित किए गए 3,18,609 लोग भी शामिल हैं। महामारी की वजह से 2,38,270 लोगों की जान भी जा चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और उसकी चेन तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पिछले एक महीने से सख्त पाबंदियां लगाई हैं, इसके बावजूद रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं।
ब्रेकिंग