ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

रिषभ पंत की फार्म व रहाणे और पुजारा को टीम से हटाने के सवाल पर कोहली ने दिया कुछ ऐसा जवाब

केपटाउन। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले कई पहलूओं पर मीडिया से बातचीत की। रिषभ पंत के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा कि हम सबने करियर में गलतियां की हैं। कभी हमारी गलती, कभी परिस्थितियों के दबाव में और कभी गेंदबाज के स्किल की वजह से हमसे गलतियां की हैं। तो यह समझना बहुत जरूरी है कि उस लम्हे में आप क्या सोच रहे थे और आपने क्या फैसला लिया। जब तक हम अपनी गलतियां खोजते रहेंगे और उसमें सुधार करते रहेंगे तब तक सब ठीक रहेगा। महेंद्र सिंह धौनी ने शुरू में मुझे बहुत अच्छी सलाह दी थी कि एक गलती और दूसरी गलती के बीच में कम से कम सात या आठ महीने का वक्त होना चाहिए। तभी आपका अंतरराष्ट्रीय करियर बड़ा होता है। वह चीज मेरे सिस्टम में बैठ गई है और यह तभी होता है जब आप अपनी गलती पर विचार करते हैं।

- Install Android App -

भारतीय मध्यक्रम में बदलाव को लेकर विराट कोहली ने कहा कि मैं जाहिर तौर पर आपको बिलकुल सटीक वक्त नहीं बता सकता कि हम इस बदलाव पर कब बात करेंगे। खेल अपने आप उस तरह बदलता है जब इस तरह के बदलाव नैसर्गिक रूप से हो जाते हैं। आप इसमें कोई जबरदस्ती नहीं कर सकते। आप किसी खिलाड़ी पर इसे थोप नहीं सकते। अगर आप पिछले टेस्ट की पारियों को देखें तो पुजारा और रहाणे ने जिस तरह दूसरी पारी में बैटिंग की तो वह बहुत कमाल थी। उनका अनुभव बेशक हमारे लिए अमूल्य है।

वहीं कोहली ने तीसरे मैच के लिए खुद को फिट बताया जबकि तेज गेंदबाज मो. सिराज को लेकर कहा कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं और तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि सिराज टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उन्हें लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लिया जा सकता। कोहली ने अपनी फार्म के बारे में कहा कि खिलाड़ियों के करियर में ऐसा वक्त आता है और वो बाहरी बातों को लेकर चिंतित नहीं हैं। उनका ध्यान एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर बनाने पर है।