ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

रेलिंग के गैप से 15 फीट नीचे गिरा एक साल का मासूम, मौत

मकड़ाई समाचार भोपाल। कोलार के कस्टम कालोनी में एक पुलिस आरक्षक का एक साल का बेटा बालकनी की रेलिंग के गैप से करीब 15 फीट नीचे गिर गया। इससे उसे गंभीर चोट आई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोलार थाने में एसआइ रविंद्र चौकले के मुताबिक अरविंद काकोडिया कस्टम कालोनी में अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रहते हैं। वह मूलतः नूरगंज जिला रायसेन के रहने वाले हैं। उनका बड़ा बेटा छह साल का है। जबकि छोटा बेटा उत्कर्ष एक साल का था। अरविंद ने पुलिस को बताया है कि शनिवार दोपहर को वह थाने से होली खेलकर घर पहुंचे थे। घर में दोनों बच्चे पत्नी के साथ थे। वह आकर बच्चों के साथ खेलने लगे थे।

- Install Android App -

इसी बीच वह छोटे बेटे को सोफा के पास बैठाकर किचन की तरफ चले गए। पीछे-पीछे बड़ा बेटा भी गया। थोडी ही देर बाद वह किचन से कमरे में लौटे तो छोटा बेटा नहीं दिखा। उन्होंने उसकी तलाश की तो वह नीचे जमीन पर पड़ा हुआ दिखा। वह तुरंत भागकर नीचे पहुंचे। बेटे के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। वह उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां पर छह घंटे चले इलाज के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में पुलिस को इस मामले की जानकारी लगी, तब जाकर पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मां किचन में नाश्ता बना रही थी- पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के समय बच्चे की मां किचन में नाश्ता बना रही थी। उस मासूम ने कुछ दिन पहले ही घुटनों के बल चलना सीखा था। परिवार को किसी ने यह नहीं सोचा था वह इस तरह से सीढ़ियों तक पहुंच जाएगा। बच्चे की मौत के बाद पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।