वन रक्षक के अथक प्रयास से 70 किसानों को मिलेगी खेतो में सिचाई के लिये बिजली, गॉव में लगवा दिए 3 ट्रांसफार्मर, डीएफओ ने की सराहना
मकड़ाई समाचार रहटगॉव। वन मंडल हरदा की बोरपानी रेंज के ग्राम दीदमदा में वन सुरक्षा समिति और ग्रामीणों के सहयोग से 3 ट्रांसफार्मर लगाए गए। यहां पर तीन ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद लगभग 70 किसानों को फायदा मिलेगा। ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद आदिवासी किसान अपने खेत मे आसानी से सिचाई कर सकते है।
जानकारी देते हुए :-
बीट गार्ड वनरक्षक जीवनदास तिलवारी ने बताया कि ग्रामीण किसानों को बिजली की सुविधा नही मिल पा रही थी। वन समिति ओर ग्रामीणों के सहयोग से अब ग्राम में 3 ट्रांसफार्मर लग गए। जिससे किसानों में हर्ष है। गत दिनों वन मंडल अधिकारी हरदा सामान्य नरेश दोहरे द्वारा निरीक्षण किया गया कार्य की गुणवत्ता की गुणवत्ता की सराहना की गई। डीएफओ ग्रामीणों से मिले उनसे चर्चाएं की और अन्य कोई समस्या के बारे में बातचीत की की किसानों ने कहा कि हमारी सिंचाई वाली समस्या आपने हल कर दी इसके लिए ग्रामीणों के द्वारा डीएफओ का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि बोरपानी से राता माटी तक 16 किलोमीटर जो रोड खराब है। उसे ठीक करने की मांग की। ज्ञात हो कि वनरक्षक तिलवारे के द्वारा पूर्व में भी गरीब आदिवासी बच्चो को पेन पुस्तक काफी वितरित की गई थी। और भी गॉव में अन्य धार्मिक त्योहारों पर वह बढ़ चढ़कर उनके साथ भाग लेते है।