मकड़ाई समाचार हरदा। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023 के राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। खेलवृत्ति के लिये अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता प्रतिभावान खिलाड़ियों को 31 मई तक अपने आवेदन जमा करना होंगे।
अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार, रजत पदक विजेता को 8 हजार तथा काँस्य पदक विजेता को 6 हजार रूपये की खेलवृत्ति का प्रावधान है। खेलवृत्ति के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त किये जा सकते हैं। खेलवृत्ति के लिये निर्धारित दिशा-निर्देश एवं नियमावली विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध हैं। मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र, फीडर सेंटर, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल छात्रावास में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि ‘‘अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रोत्साहन नियम-2019’’ में मान्यता प्राप्त खेल संघ द्वारा आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
ब्रेकिंग
22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया: मोदी
वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण का आदर्श केन्द्र बना मप्र
लोकसभा में राहुल ने सरकार को हिलाकर रख दिया
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का नया अल्टीमेटम
भारत अमेरिकी उच्च टैरिफ का सामना करने को तैयार!
गाजा में राहत के बीच बरसे बमः 80 से अधिक की मौत
रूस ने यूक्रेनी जेल पर किया बड़ा हवाई हमला
जन्माष्टमी पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम : मुख्यमंत्री
खिलाड़ी पूरी क्षमता से खेलें और मप्र का नाम रोशन करें
एसजीएसआईटीएस के पांच स्नातक पाठ्यक्रमों को एनबीए से मान्यता

चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |