विधानसभा निर्वाचन के मतदान दलों की सुविधा का पूरा ध्यान रखें कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा / विधानसभा निर्वाचन के लिये आगामी 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिये गठित मतदान दल 16 नवम्बर को रवाना होंगे। दलों में तैनात अधिकारी कर्मचारियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हरदा व टिमरनी के रिटर्निंग अधिकारियों को दिये।
उन्होने कहा कि 16 नवम्बर की रात्रि में मतदान दल मतदान केन्द्र स्थल पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। उनके रूकने, भोजन, टॉयलेट, पेयजल, विद्युत व प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा के अलावा रिटर्निंग अधिकारी हरदा श्री आशीष खरे, रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी श्री महेश बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते व सुश्री रजनी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये 16 नवम्बर को मतदान अधिकारियों को लाइन में न लगना पड़े बल्कि उन्हें कुर्सी टेबल पर बैठा कर उनके निर्धारित स्थान पर ही मतदान सामग्री दी जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही मतदान के बाद मतदान सामग्री जमा करने के लिये भी पोलिंग पार्टी को लाइन में न लगना पड़े, यह भी सुनिश्चित किया जाए। रिटर्निंग अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होने कहा कि जिन वाहनों से इवीएम का परिवहन किया जाए, उन वाहनों में अनिवार्य रूप से जीपीएस की व्यवस्था की जाए
। उन्होने कहा कि मतदान दिवस पर प्रातः काल में मॉकपोल तथा हर दो घंटे में मतदान का प्रतिशत की जानकारी आयोग को एप के माध्यम से पीठासीन अधिकारी भेजेंगे, उन्हें इसके लिये आवश्यक ट्रेनिंग दिलाई जाए तथा सभी पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल में मतदान प्रतिशत एप डाउनलोड कराएं। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युत की व्यवस्था के साथ-साथ इमरजेंसी लाइट व पावर बेकअप की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी सेक्टर अधिकारियों के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर भी संलग्न किया जाए। उन्होने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर 1200 से अधिक मतदाता है, वहां एक-एक अतिरिक्त मतदान अधिकारी नियुक्त किया जाए।
उन्होने कहा कि 13 से 15 नवम्बर के बीच रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर चुनाव प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए, जिसमें जो अधिकारी कर्मचारी अभी तक ट्रेनिंग नहीं ले पाये है, उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। साथ ही जो कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से अभी तक मतदान नहीं कर पाये है, वे वहां मतदान कर सकेंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि दूरस्थ ग्रामों के नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये रनर्स के नियुक्ति आदेश तत्काल जारी किये जाएं।