विवाह समारोह में हंगामा: आदिवासी देवताओ को अपमानित कर रौब झाड़ने वाली थाना प्रभारी को किया निलंबित, मूलनिवासी स्वाभिमान सेना प्रमुख ने सीएम और डीजीपी को लिखा था पत्र
मकड़ाई समाचार छिंदवाडा। जिले के तामिया क्षेत्र मुढाल ढाना के ग्राम सुजकई में 12 मई 2021 को आदिवासी परिवार हो रही एक शादी कार्यक्रम में लोगो की भी़ड़ की जानकारी मिली थी। जिस पर कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा कार्यक्रम में पहुंची। जहां लोगो से विवाद के दौरान थाना प्रभारी मिश्रा ने शादी कार्यक्रम में दुल्हन को लात मारी आदिवासी देवताओ की मूर्तियों का अपमान किया था।
प्रीति मिश्रा के खिलाफ हुई दंडात्मक कार्यवाही
इसी परिपेक्ष में मुलनिवासी स्वाभिमान सेना के प्रमुख एव पूर्व आईएएस डॉक्टर श्याम सिंह कुमरे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस महानिदेशक को टी आई प्रीति मिश्रा के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए दिनांक 14 मई2021 को ही पत्र लिखा था। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री कार्यालय से आश्वासन भी आया और उसका पालन करते हुए एसपी छिंदवाड़ा के द्वारा पूरी ईमानदारी से जांच की शुरूआत हुई।
जिसके परिणाम स्वरूप टीआई प्रीति मिश्रा के खिलाफ करवाही करते हुए उन्हें निलंबित किया गया। भले ही इस कार्यवाही में देरी हुई।आदिवासी समाज शासन और पुलिस प्रशासन से इसी प्रकार की संवेदनशीलता और न्याय की उम्मीद आगे भी रखता है। वरिष्ठ विधि सलाहकार विक्रांत सिंह कुमरे ने आदिवासी समाज पर अत्याचार के विरुद्ध लगातार सक्रियता बनाए रखे हैं।जहां भी जिस किसी के भी द्वारा आदिवासी परिवार पर अत्याचार किया जाता हैं वहां पर विक्रांत कुमरे निशुल्क विधि सहायता प्रदान कर रहे है। उनके सतत प्रयास से टीआई को निलंबित किया गया।उन्होंने छिंदवाड़ा एसपी सहित टीम को मोबाइल फोन करके धन्यवाद दिया।