हरदा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में गत दिवस 11 जून को कोरोना वायरस एवं वृद्धजनो के स्वास्थ्य के संबंध में वृद्धाश्रम के प्रबंधक श्री बी.एस. राजपूत से जानकारी ली गई। श्री राजपूत द्वारा बताया गया कि सभी वृद्धजन स्वस्थ्य है।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वृद्धजनों के लिये निःशुल्क मास्क प्रदान किये गये एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुरक्षा उपाय की जानकारी दी गई।