ब्रेकिंग
वसूली के लाखों रुपये देखकर कर्मचारी को आया लालच,  लाखो की चोरी की! पत्नी के शौक पूरे करने के लिए की ... एसपी कार्यालय पहुंचा पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल, उत्तम गिरी के साथ मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानो के लिए अच्छी खबर : गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये निर्धारित। पढ़े पूरी खबर हरदा: राजस्व मामलों का समय सीमा में निराकरण करें व दौरे करें, अन्यथा होगी कार्यवाही:  कलेक्टर श्री स... हरदा: खनिज विभाग की कार्यवाही रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की हरदा: सड़क दुर्घटना में सास और दामाद की मौत, सुबह सुबह सड़क किनारे पानी के गड्डे में मिली लाश और बाइ... श्री खेड़ापति प्रभात फेरी मंडल के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण!  मंदिरों की परिक्रमा कर निकलते हैं श्रद... MP NEWS: लूट और चोरी के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल जब्त!  हरदा: प्रकृति प्रेमी आयकर अधिकारी गिन्नारे ने जीव प्रेम दिखाते हुए बचाई घोड़ापछाड की जान !  देखे वीडि...

वैक्सीन सेंटर पर टोकन वितरण में धांधली एवं पंचायत की समस्याओं के प्रति सचिव की असंतोष जनक कार्यशैली को लेकर SDM टिमरनी को की शिकायत

मकड़ाई समाचार रहटगॉव। ग्राम पंचायत नज़रपुरा के युवा समाज सेवी सुभाष किरार , शुभम वर्मा द्वारा बताया गया कि सोमबार दिनांक 19/07/2021 को वेक्सिनेशन हुआ था। जिसमें सचिव सत्यनारायण गौर द्वारा सुबह 5:30 बजे आकर विना ग्रामवासियों को सूचित किए वेक्सिनेशन टोकन कुछ ग्रामीणों को बाटकर सुबह 6:30 को पंचायत में ताला लगाकर चले गए। जब काफ़ी संख्या में ग्रामीण प्रातः7 बजे पचायत भवन टोकन के लिए आए तो उन्हें टोकन प्राप्त नही हुई। जबकि शासन के निर्देश अनुसार वैक्सीन टोकन प्रातः 6 बजे से 8 बजे ग्राम पटवारी, सहायक सचिव, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, द्वारा बिधिवत बाटने का है।

परंतु सचिव द्वारा ऐसा कुछ नही किया गया एव अन्य आस-पास के गांव वाले ग्रामीणों को टोकन का लाभ पहुचाने का कार्य किया वही एक ओर जिस ग्राम में वेक्सिनेशन हो रहा वहा के ग्रामीण टोकन से बंचित रहे। इसको लेकर ग्रामीणों उच्च अधिकारियों स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दी गई थी। जिसके बाद सासन द्वारा नज़रपुरा को वेक्सिनेशन सेंटर नही बनाया गया। साथ ही ग्राम नज़रपुरा की अतिआवश्यक समस्याए ग्राम में साफ़ सफाई नही करवाना हैंडपंप के पास गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों का गंदा पानी रोड़ पर वह रहा। जिसको लेकर लिखित आवेदन देकर समस्याए बताई गई। परंतु कोई कार्य नही किया गया कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों द्वारा जनपद सी. ई. ओ. टिमरनी को भी लिखित शिकायत की गई थी।

- Install Android App -

परंतु उस पर भी कोई कार्यवाही नही हुई वही एक ओर सचिब द्वारा अन्य कार्य विल्ड़िंग निर्माण रोड़ निर्माण बाउंड्री बाल जैसे कार्य आगे रहकर करवाए जा रहे। परंतु आवयश्क जनता के कार्य मे कोई रुचि नही ली जा रही। जिसमें वर्तमान में पंचायत कर्मचारियों, इजनियर, सचिव सहायक, सचिव की हड़ताल चल रही। जिसमे पचायत में रोड बाउंड्री बाल के कार्य बिना देख रेख शासन के लाखों रुपए के कार्य कराए। जिसमें गुणवत्ता देखने वाला कोई नही ठेकेदार के भरोसे लाखो रुपए के कार्य चल रहे। जिसकी गुडवत्ता खराब हुई ज़िमेदारी किसकी रहेगी।

इन सभी विषय को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को विस्तृत रूप से श्री किरार द्वारा बताया गया कि नज़रपुरा में पुनः वेक्सिनेशन सेंटर बनाया जाए जिसमे ग्राम के युवा बढ़ चढ़कर अभियान में जागरूक कर के ग्राम के लोगो को वेक्सिनेशन करवाएंगे एव पंचायत सचिव की असंतोष जनक कार्यशैली के प्रति कार्यवाही की मांग की। इस दौरान युवा समाज सेवी सुभाष किरार, शुभम वर्मा, पच महेश साककले, इरफ़ान खान, मुकेश पाखरे, अंकुश मालवीय, बंटी बरखड़े, संदीप किरार, बसंत मालवीय, बाजुलाल पवार, सुनील तंवर, राजकुमार तंवर, मौजूद रहे।