ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक ने डाली पोर्न सामग्री, जुड़े हुए हैं छात्र व शिक्षिकाएं

मकड़ाई समाचार रीवा। रीवा जिले में शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर ऑनलाइन अध्ययन के लिए बनाए गए छात्र छात्राओं के व्हाट्सएप ग्रुप में एक शिक्षक ने पोर्न लिंक डाल दी। अधिकारी इस मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं।

कोरोना काल के चलते छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए डिजिलैप योजना बनाई थी। इसके तहत कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें राज्य स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक के शिक्षक अध्यापन कार्य कराते हैं। ऐसे ही एक ग्रुप में रीवा के मैदानी हरिजन बस्ती स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक ने पीर्न लिंक डाल दी। कक्षा 5 के इस व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यालय के करीब 30 छात्रों और 28 विद्यालयों के 180 छात्र और 65 महिला शिक्षक भी जुड़े थे। प्राथमिक शिक्षक कृपा शंकर चतुर्वेदी द्वारा डाली गई इस लिंक को तुरंत डिलीट कराया गया।

- Install Android App -

मामले की जानकारी जैसे ही संकुल प्राचार्य को मिली, उन्होंने आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी और तब मामले की जांच के आदेश जारी हुए। बताया जा रहा है कि जिस शिक्षक ने यह लिंक डाली वह पहले भी इस तरह की लिंक व्यक्तिगत रूप से शिक्षक शिक्षिकाओ को डालता रहा है जिस पर उसे कई बार फटकार भी पड़ चुकी है।

बीआरसीसी प्रवीण शुक्ला का कहना है कि यह शिकायत प्राप्त हुई है और इसे डीपीसी कार्यालय को शिकायत के लिए भेजा गया है। वहीं कलेक्टर इलैया राजा ने भी इस मामले की जानकारी होने की बात कर पूरी रिपोर्ट मंगाई है। कलेक्टर का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद कई महिला शिक्षक इस ग्रुप को छोड़कर बाहर हो गई है।