ब्रेकिंग
हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत

शर्मनाक : दर्द से कराहती रही घायल रेप पीड़िता, लोग देखते रहे तमाशा, बनाते रहे Video

किशोरी के सिर और शरीर पर चोट भी लगी हुई थी

कन्नौज। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कन्नौज जिले में गंभीर रूप से घायल एक किशोरी की मदद करने के बजाए लोग उसका वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे। घर से लापता हुई इस किशोरी को कई घंटों के बाद घायल अवस्था में पाया गया था। उसके सिर और शरीर पर चोट भी लगी हुई थी।

- Install Android App -

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्ची के मिलने के बाद वहां पर मौजूद शख्स उसकी मदद करने के बजाए सवाल-जवाब करते हैं। एक शख्स थाना प्रभारी का नंबर मंगाता है तो बाकी लोग अपना-अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी किसी काम से बाहर गई थी और फिर वापस नहीं आई। कई घंटों के बाद बकरियां चरा रहे बच्चों ने उसे सर्किट हाउस परिसर में झाड़ियों में पड़े हुए देखा। खून से लथपथ किशोरी को देखने के बाद अमानवीयता की यह तस्वीरें सामने आई। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या का प्रयास किया गया है।

मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज किशोरी को गोद में उठाकर आटो की ओर भागे और किशोरी को अस्पताल पहुंचाया। निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। बालिका के सिर पर ईंट से भी प्रहार की बात सामने आ रही है।