ब्रेकिंग
प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी 2027 में पड़ेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, रात में लगने से भारत में नहीं आएगा नजर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण का लिया संकल्प

शादी से पहले ही मनाया हनीमून, प्यार में किए इकरार याद कर खूब रोई युवती, पुलिस ने पोछे आंसू

युवती का कहना था कि युवक ने तमाम वादे किए और शादी करने साथ जीवन बीताने का हवाला देते हुए मेरे साथ गलत काम किया

बिहार : दिल्लगी में अक्सर साथ मरने और जीने के वादे किए जाते हैं। वादों में जब प्यार उफान पर होता है तो ‘हां तुमसे ही शादी करेंगे, चाहे जो हो जाए, तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेंगे’ जैसे स्वरों की ध्वनि कान में फुसफुसा दी जाती है। उसके बाद जो होता है वो आज के दौर में किसी अपराध से कम नहीं। शादी से पहले हनीमून। बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड से एक ऐसा ही ताजा उदाहरण सामने आया है। जब रोती-बिलखती प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया। युवती का कहना था कि युवक ने तमाम वादे किए और शादी करने साथ जीवन बीताने का हवाला देते हुए मेरे साथ गलत काम किया।

- Install Android App -

पीरपैंती थाने में दर्ज कराए गए मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में नामजद आरोपित आशीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। आशीष को शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के एक मामले का वह नामजद आरोपित हैं। जिसे खानपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि घोघा क्षेत्र की एक युवती ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि वर्ष 2020 से शादी का झांसा देकर उक्त आरोपित ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा, जब शादी करने के बाद ही ये सब करने की बात कही तो वो झगड़ने लगा। इसके बाद जब पूछा गया कि शादी करोगे या नहीं, तो उसने साफ मना कर दिया। लिहाजा, युवती ने युवक के खिलाफ रपट लिखवा दी। उसी आधार पर ये कार्रवाई की गई है।