ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाकर लोगों से लूटपाट करने वाली महिला गिरफ्तार, अन्य दो आरोपित फरार

गुजरात। द्वारका जिले में महिलाओं का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो पीड़ितों पर पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती है और उनके मना करने पर झूठे मामले में फंसाने के एवज में लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो जाती है। को गिरोह की तीन महिलाओं ने द्वारका सेक्टर-23 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

मामले में द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने गिरोह की एक महिला आरोपित को दबोचने में कामयाबी हासिल की है, जबकि दो महिलाओं की तलाश जारी है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि कांगनहेड़ा गांव निवासी सुमित कुमार ने शिकायत के दौरान बताया कि वह दीनपुर स्थित डिस्पेंसरी में काम करते हैं। दोपहर ढाई बजे वह काम खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में फोन पर बात करने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल को किनारे पर रोक दिया।

- Install Android App -

इसी दौरान तीन महिलाएं उनके पास आईं और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर देने लगीं। मना करने पर महिलाएं उग्र हो गईं और उन्होंने सुमित को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद महिलाएं उनसे जबरदस्ती सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गईं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने हुलिया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू की। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि लूटपाट करने वाली एक महिला गोयला डेयरी नाले के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे दबोच लिया।

पूछताछ में पता चला कि महिला एक अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए वहां पहुंची थी। गिरफ्तार महिला की पहचान प्रेम नगर निवासी शीना के रूप में हुई। पुलिस ने उससे सोने की अंगूठी बरामद कर ली है। पूछताछ कर पुलिस वारदात में शामिल दो अन्य महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं, आपरेशन वर्चस्व के तहत द्वारका जिले की वाहन चोरी निरोधक दस्ता पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना पर दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की पहचान नजफगढ़ निवासी मोनू कुमार और मुकुल कुमार के रूप में हुई है। इनसे दो मोटरसाइकिल (बाइक) बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपित बेरोजगार हैं और गलत संगत में फंसकर पैसों के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगे। उधर, नजफगढ़ थाना पुलिस ने भी जय विहार स्थित गंदा नाले के पास से दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान आकाश उर्फ दंगी और आकाश के रूप में हुई है। पुलिस को इनसे एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसकी चोरी की शिकायत उत्तम नगर थाने में दर्ज है।