ब्रेकिंग
PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता...

शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाकर लोगों से लूटपाट करने वाली महिला गिरफ्तार, अन्य दो आरोपित फरार

गुजरात। द्वारका जिले में महिलाओं का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो पीड़ितों पर पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती है और उनके मना करने पर झूठे मामले में फंसाने के एवज में लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो जाती है। को गिरोह की तीन महिलाओं ने द्वारका सेक्टर-23 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

मामले में द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने गिरोह की एक महिला आरोपित को दबोचने में कामयाबी हासिल की है, जबकि दो महिलाओं की तलाश जारी है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि कांगनहेड़ा गांव निवासी सुमित कुमार ने शिकायत के दौरान बताया कि वह दीनपुर स्थित डिस्पेंसरी में काम करते हैं। दोपहर ढाई बजे वह काम खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में फोन पर बात करने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल को किनारे पर रोक दिया।

- Install Android App -

इसी दौरान तीन महिलाएं उनके पास आईं और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर देने लगीं। मना करने पर महिलाएं उग्र हो गईं और उन्होंने सुमित को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद महिलाएं उनसे जबरदस्ती सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गईं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने हुलिया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू की। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि लूटपाट करने वाली एक महिला गोयला डेयरी नाले के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे दबोच लिया।

पूछताछ में पता चला कि महिला एक अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए वहां पहुंची थी। गिरफ्तार महिला की पहचान प्रेम नगर निवासी शीना के रूप में हुई। पुलिस ने उससे सोने की अंगूठी बरामद कर ली है। पूछताछ कर पुलिस वारदात में शामिल दो अन्य महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं, आपरेशन वर्चस्व के तहत द्वारका जिले की वाहन चोरी निरोधक दस्ता पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना पर दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की पहचान नजफगढ़ निवासी मोनू कुमार और मुकुल कुमार के रूप में हुई है। इनसे दो मोटरसाइकिल (बाइक) बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपित बेरोजगार हैं और गलत संगत में फंसकर पैसों के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगे। उधर, नजफगढ़ थाना पुलिस ने भी जय विहार स्थित गंदा नाले के पास से दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान आकाश उर्फ दंगी और आकाश के रूप में हुई है। पुलिस को इनसे एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसकी चोरी की शिकायत उत्तम नगर थाने में दर्ज है।