ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18000 के नीचे आया

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और आईटी तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट आयी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 208.38 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,546.48 पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 755.72 अंक टूटकर 59,999.14 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 50 179.00 अंक गिरकर 17,934.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजारों में नरमी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपये पर असर पड़ा। बुधवार को भारतीय मुद्रा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 74.70 पर आ गई।

- Install Android App -

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.70 पर कमजोर खुला, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 74.58 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरकर 95.67 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.22 फीसदी बढ़कर 88.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,254.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।