श्रीमद्भभागवत कथा में अभिजीत बने राम, पलक बनी सीता, ग्रामवासियो ने किया भव्य स्वागत

मकड़ाई समाचार सिराली। कथा में श्रीराम सीता विवाह का प्रसंग सुनाया, ग्राम पीपल्या में चल रही श्रीराम कथा के पांचवे दिन उज्जैन से पधारे परम पूज्य पंडित श्याम जी मनावत ने भगवान श्री राम सीता विवाह का प्रसंग सुनाया। पंडाल जनकपुरी की तरह सजाया गया। इस मौके पर ग्राम वासियो के आग्रह पर श्री विवाह के अवसर पर अभिजीत शाह श्री राम भगवान के किरदार एवं पलक शाह माता सीता के किरदार निभाते हुए कथा स्थल पर पहुंचे इसके बाद ग्रामवासी बाराती और घराती बनकर बारात मे खूब नाचे।