ब्रेकिंग

श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर महासभा की आज बैठक

मकड़ाई समाचार हरदा।
श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर महासभा,हरदा एवं श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर महासभा -नयाखेड़ा की संयुक्त बैठक, दिनांक 1अगस्त 2021 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से स्थानीय गुर्जर मंगल भवन,हरदा में आहुत की गयी है गुर्जर सभा के महासचिव अशोक गुर्जर ने बताया कि इस बैठक में सभी महासभा सदस्यों की उपस्थिति को उपस्थिति होना है। कोरोना काल में लम्बे समय से बैठक नहीं हुती थी अतः इस बैठक में सामाजिक गतिविधियों की चर्चा के साथ ही समाज में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन पर भी योजना बनाई जायेगी, आगामी कार्यकारिणी बैठक में दोनों ख़ोज लग चुके कार्यकारिणी सदस्यों को ही आमंत्रित करने पर भी विचार किया जायेगा।
बैठक में श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की सभी संस्थाओं तथा समितियों के अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष व सचिव महोदय को भी आमंत्रित किया गया है , सभी समिति के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपनी संस्थाओं के आय-व्यय रजिस्टर तथा प्रोसेडिंग रजिस्टर भी साथ लाये ताकि संस्थाओं के आय-व्यय पर योजना बनाई जा सके।
सभा के गठन की 75 वी वर्षगांठ के आगामी कार्यक्रमों पर बैठक में विचार कर सामाजिक गतिविधियों पर आगामी कार्ययोजना बनाई जायेगी, अपेक्षित सामाजिक पदाधिकारियों से आग्रह है , उक्त बैठक में अवश्य पधारें।