श्री रेवा गुर्जर युवा संगठन ने बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

कोरोना समाप्त होने के बाद भी सीमित संख्या में होंगे आयोजन

- Install Android App -

सुनील पटल्या बैडिया। श्री रेवा गुर्जर युवा संगठन के पदाधिकारियों की मीटिंग शनिवार को वसुंधरा विद्या पीठ स्कूल सनावद में सम्पन्न हुई । सीमित संख्या में सावधानि पूर्वक की गई मीटिंग में समाजहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय संगठन द्वारा लिए गए । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम बिर्ला व सचिव रेवाराम पटेल ने कोरोना संक्रमण के पश्चात भी मांगलिक आयोजनों व मृत्युभोज को सीमित करने का समाज से आग्रह करते हुए कहा कि समाज को स्वस्थ व समृद्ध बनाना हैं तो हम युवाओं को आगे आकर संगठित होकर कार्य करना पड़ेगा । गुर्जर समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चौधरी ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संगठन के माध्यम से समाज में शिक्षा व स्वास्थ्य का व्यापक प्रचार प्रसार, जरूरतमंद, पीड़ित लोगों की मदद, पर्यावरण संरक्षण, खान पान व जैविक खेती के बारे में जागरूकता के साथ मांगलिक भवन शमशान घाट आदि सार्वजनिक स्थानों पर सौंदर्यीकरण, पौधारोपण व स्वच्छता अभियान, कुरूतियों के उन्मूलन व प्रत्येक गाँवो में युवाओं को जोड़कर संगठन के विस्तार की रूपरेखा बताई गई । संगठन के सदस्यों ने क्षेत्र में समाज का बाहुल्य होने के कारण सनावद – बेड़ियां आदि जगह समाज के आराध्य भगवान देवनारायण, सम्राट मिहिर भोज आदि के नामों से रोड़, चौराहे का नामकरण व मूर्ति लगवाने की प्रतिनिधियों से माँग की ।  निमाड़-मालवा के लगभग 150 से ज्यादा गाँवो में श्री रेवा गुर्जर समाज बाहुल्यता में हैं । अब तक लगभग 50 गाँवो में संगठन की कार्यकारिणी बन चुकी हैं व युवा अपने अपने गाँवो में सेवा कार्यों को रूप रेखा दे रहे हैं । वर्ष के अंत तक सभी गाँवो में युवाओं की कार्यकारिणी का गठन कर 11 हजार सक्रिय युवाओं को संगठन में जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया हैं । इस अवसर पर कुसुम बिर्ला, जय करोड़ा, सुरेन्द्र बिर्ला, मुकेश बिर्ला, सतीश शाह, बलिराम बिर्ला, विष्णु पटेल, बाबूलाल चौधरी, प्रवीण बिर्ला, उदित नांदिया सहित संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।