ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, मौत

मकड़ाई समाचार राजगढ़ (धार)। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर नरखेड़ा चौकड़ी पर तूफान वाहन ने रास्ता पार कर रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद तूफान वाहन दो-तीन पलटी खाकर पलट गया। हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं तूफान वाहन में सवार नौ लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे झाबुआ से इंदौर की ओर जा रहे तूफान वाहन क्रमांक एमपी 09 एआर 9071 ने फोरलेन पर नरखेड़ा चौकड़ी पर पैदल रास्ता पार कर खेत पर जा रही 70 वर्षीय मोटलीबाई पत्नी चत्तर सिह बारोड़ निवासी राजगढ़ को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारते ही तूफान वाहन रोड पर दो-तीन पलटी खा गया। हादसे में बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार घायल लोों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

- Install Android App -

ये हुए घायल – हादसे में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर एमएल जैन ने बताया कि हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं तूफान वाहन में सवार जोगा पुत्र छितरा, जाना बाई, छितरा, सुखिया पिता वरसिंह, कमल बदिया, मीरा बाई, सरदार तथा थावरी बाई पत्नी छितरा सभी निवासी झाबुआ जिला घायल हुए है। सभी का उपचार चल है।

लकवाग्रस्त मरीज को लेकर जा रहा था तूफान वाहन – बताया जा रहा है तूफान वाहन से झाबुआ जिले के गड़वाल गांव से लकवाग्रस्त बुजुर्ग मरीज को उपचार हेतु सागर कुटी इंदौर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ता पार कर रही बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही राजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तूफान वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अस्पताल जाकर घायलों के बयान भी ले रही है।