मकड़ाई समाचार मुरैना। जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कैलारस थाना क्षेत्र में बस और बाइक की जोड़दार सीधी टक्कर हो गई। घटना दोपहर 2 से 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंकर शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं घटना के बाद चालक बस को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
दरअसल कैलारस थाना क्षेत्र के नेपरी स्थित गांव में पुल के पास बस और बाइक की आमने-सामने जोड़दार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में ऋषि बघेले पिता सूबेदार निवासी जेल की पीछे कुतघान सबलगढ़ और लक्ष्मण श्रीवास पिता बाबूलाल श्रीवास निवासी जेल के पीछे कुतघान सबलगढ़ के रहने वाला था।