सड़क हादसे में विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित तीन पत्रकारोे की मौत ,हादसे पर सीएम ने दुख प्रकट किया
मकड़ाई समाचार विदिशा। सलामतपुर के पास सोमवार रात को हुए सड़क हादसे में तीन पत्रकारों की मौत हो गई।घटना रामाखेड़ा जोड़ की करीब रात 9 बजे की है।दुर्घटना मे विदिशा प्रेेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित तीन पत्रकार भोपाल से साप्ताहिक समाचार प्रकाशित करने के बाद बाईक से वापिस विदिशा लौट रहे थें। तभी एक अज्ञात (truck )ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी । जिसमें बाइक चकनाचूर हो गई। दो शव सड़क पर एक शव 20 फिट दूर मिला इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि टक्कर कितनी जबरदस्त थी। जिसमें विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा की मौत हो गई।हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दुख प्रकट किया है।जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा के तीन बच्चे है, जिनमे सबसेे छोटा बेटा तो महज एक साल का ही है। दूसरे पत्रकार सुुनील शर्मा जो डंडापुरा निवासी है। उनके एक बेटी और बेटा है। तीसरे पत्रकार नरेंद्र दीक्षित निवासी बंटीनगर में रहतेे है। मंगलवार की सुबह विदिशा में खबर मिलते ही सारे पत्रकार और आमजन घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने आवश्यक कार्यवाही कर तीनो शव सांची अस्पताल भिजवाया है। मौके पर बाइक मिली, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को बरखेड़ी चौराहे के पास पकड़ लिया है।