सडीईआरएफ हरदा टीम ने राजा बरारी, बोरी, रहटगांव के शासकीय उच्च मा. विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
मकड़ाई समाचार रहटगांव। आपदा जोख़िम नियुनिकरण के अंतर्गत मध्य प्रदेश में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए, SDERF की टीमें लगातार मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है, साथ ही समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बच्चे एवं शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूल एवं कॉलेजों में स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसी कड़ी में आज दिनांक 02 सितंबर को शासकीय उच्च मा. विद्यालय स्कूल बोरी रहटगांव जिला- हरदा में डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट मयंक कुमार जैन के कुशल दिशा-निर्देशन में SDERF की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एमपी एसडीईआरएफ की प्रशिक्षित टीम द्वारा आपदा के अंतर्गत भूकंप एवं बांढ़ में बचाव के तरीके, आग, वज्रपात ,सड़क दुर्घटना, रेल दुर्घटना, औधौगिक दुर्घटना , सर्पदंश से बचाव, दामिनी ऐप का इस्तेमाल आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र एवं छात्राओं, शिक्षक तथा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित श्री कालू राम लोंगरे शिक्षक द्वारा एसडीईआरएफ़ टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसडीईआरएफ टीम द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है। इस कार्यक्रम से विद्यार्थी व अध्यापक लाभान्वित होंगे और आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पाएंगे।