सनातन संस्कृति एवं हिंदू धर्म के संस्कार को बचाने के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मणो द्वारा विशाल पदयात्रा मनावर से बालीपुर धाम निकाली
मनावर पवन प्रजापत
मनावर नगर में ब्राह्मणों समाज द्वारा विशाल पदयात्रा मनावर्वसे बलीपुर धाम निकाली गई।
सर्वप्रथम श्री सत्यनारायण मंदिर में गणेश जी का कुम कुम,अक्षत से पूजा की गयी। मंत्र एवम स्तुति करने के पश्चात शोभा यात्रा मंदिर से बालीपुर फाटे होते हुए श्री बालीपुर धाम में पहुंची। जहां पर श्री योगेश जी महाराज एवम श्री सुधाकर जी महाराज द्वारा पद यात्रा का पुष्प -मालाओ से पदयात्रा का स्वागत किया गया। मातृ शक्ति पीली चुनरी एवं पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता, पायजामा के साथ पद यात्रा मे एक ड्रेस कोड मे थे। यात्रा 5 किलोमीटर की दूरी पर गई। मातृशक्ति इस पदयात्रा से बहुत खूब थी। यात्रा में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे शामिल हुए ।यात्रा के दौरान रास्ते में जलपान की व्यवस्था की गई ।समय 1:30 बजे इस पवित्र तीर्थ नगरी श्री बालीपुर धाम में पहुंची ।” सर्वे भवंतु सुखिनः ,सर्वे संतु निरामया : ” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए एवम श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज( बाबाजी) के निर्देशों का पालन एवम उनकी प्रेरणा से ब्राह्मण समाज द्वारा पदयात्रा प्रारंभ की थी । इस पद यात्रा के संयोजक पूर्व दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र डालके जी थे । 25 दिसंबर क्रिसमस डे का पालन न करते हुए सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सनातन संस्कृति एवम हिंदू धर्म का पालन करते हुए पदयात्रा दिनांक-25 दिसम्बर 2015 से प्रारंभ हुई,जो निरंतर चलती रहेगी। ।पद यात्रा का उद्देश्य विश्व कल्याण हेतु तथा ब्राह्मण समाज की एकता स्थापित करने के लिए है । उक्त जानकारी सत गुरू सेवा समिति जगदीश पाटीदार ने दी, दतेश शर्मा,गणपती शर्मा,योगेश पाण्डे, रनदीप शर्मा, सुधीर पाण्डे,मुकेश मेहता, आशीष शर्मा,रंजना कानूनगो,ज्योति मेहता,नैना पाण्डे, रितु शर्मा आदि उपस्थित थे।