मकड़ाई समाचार बालीवुड | सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। 9 मार्च की सुबह-सुबह अनुपम खेर ने उनके निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। 66 साल के सतीश कौशिक ने 8 मार्च 2023 बुधवार की रात इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
खबर है कि सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ और उस समय वह दिल्ली, एनसीआर में ही थे। उनकी बॉडी को गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा। सतीश कौशिक के निधन की खबर से देश भर के फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रिपोर्ट के मुताबिक, कौशक यहां गुरुग्राम में किसी अपने से मिलने आए थे और यहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि उन्हें कार में ही हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया न जा सका।
11 साल की बेटी वंशिका
बता दें कि सतीश कौशिक अपने पीछे अपनी वाइफ शशि कौशिक के अलावा एक 11 साल की बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं। वंशिका का जन्म साल 2012 में सरोगेसी से हुआ है। इससे पहले उन्हें अपनी शादी से एक बेटा भी हुआ था, जो 2 साल की उम्र में ही साल 1996 को चल बसा था।
सतीश कौशिक की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये
एक्टर सतीश कौशिक ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा समय गुजारा था। उन्होंने ‘मौसम’ मूवी से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। वो एक्टर भी थे, प्रोड्यूसर भी। उन्होंने अपनी कॉमेडी से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता था। सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले सतीश आज सबको रुला कर चले गए। उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। अपने पीछे वो बीवी शशि कौशिक और बेटी वंशिका के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं। सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक बिताए। उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ काम किया। फिर चाहे वो एक्टिंग करना हो या फिर मूवी डायरेक्ट करना हो। यही वजह है कि उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति भी खड़ी की। बताया जाता है कि साल 2023 में सतीश कौशिक की कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये थी।