ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

सरपंच ने घर में घुसकर तीन लड़कियों के साथ किया गंदा काम, फ‍िर खुद पहुंच गया थाने, रोंगटे खड़े कर देगी  यह खबर

सरपंच ने घर में घुसकर तीन लड़कियों के साथ किया गंदा काम, फ‍िर खुद पहुंच गया थाने, रोंगटे खड़े कर देगी  यह खबर

बिहार। सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के लाउढ पंचायत के सरपंच मो मुस्तकीन की दबंगई सामने आई है। पहले तो अपने ही गांव के एक परिवार की एक लङकी के चरित्र पर सवाल उठाया फिर परिवार वालों ने सरपंच का विरोध किया तो उसके घर में घुस कर तीन लङकियों के साथ छेङखानी की। सरपंच ने वहां कई को पीटा। सरपंच ने धारदार हथियार से एक लङकी का नाक काट दिया। जिसके बाद दबंग सरपंच खुद थाने पहुंच कर पीङित परिवार के खिलाफ ही आवेदन देकर चुनावी रंजिश में मारपीट करने का आरोप लगाया है।

- Install Android App -

पीङित लङकियों ने भी थाने पहुंच पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। दरअसल मो मुर्तूजा के पीङित परिवार का कहना है कि लाउढ गांव के सरपंच मो मुस्तकीन ने उनकी छोटी बेटी पर गलत आरोप लगाया। जिसका विरोध उसकी दो बहनों ने किया तो दबंग सरपंच मो मुस्तकीम ने अपने भाईयों के साथ मिलकर उसके घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान पीङित लङकियों का आरोप है कि सरपंच ने उन लोगों के साथ छेङखानी भी की है और बाद में धारदार हथियार से प्रहार कर उसका नाक काट दिया।

फिलहाल पीङित लङकी का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं इस घटना में सरपंच की तरफ से भी कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज भी सदर अस्पताल में कराया गया। फिलहाल इस मामलें में पुलिस दोनों पक्षों के दावे पर जांच में जुट गई है।