शादी के लिए अलग-अलग वेबसाइटों में पार्टनर की तलाश करना महंगा पड़ सकता है। शहर की एक युवती इसी तरह के एक मैरिज वेबसाइट के जरिए ठग के झांसे में आ गई और लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गई।
मकड़ाई समाचार रायपुर।सोशल मीडिया पर भी शादी विवाह के लिए वर वधु की तलाश की जाती है। वेबसाईट पर प्रोफाईल देखकर लड़का लड़की पसंद करते रिश्ते तय होने पर विवाह होता है। मगर कोई प्रोफाईल में खुद को कुंवारा बताकर लडकी पक्ष से रुपये ऐंठ ले ऐसा ही मामला रायपुर में आया हैं जिसमें आरोपी युवक नागपुर का निवासी है और पीड़ित युवती जब उसके नागपुर स्थित घर पहुंची तो पूरा भेद खुला कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। यह देख कर युवती और उसके परिजन परेशान हैं।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने जीवनसाथीडॉटकॉम में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। उनके प्रोफाइल को देखकर परम सवालाखे नाम के युवक ने खुद को अविवाहित बताते हुए उससे संपर्क किया। दोनों के बीच बातचीत होती रही। इसके बाद परम युवती से मिलने रायपुर आया। दोनों एक-दूसरे से शादी करने तैयार हो गए। इस दौरान परम ने उससे 5 हजार रुपए मांगे। युवती ने उसे रकम दे दिया। इसके बाद फिर उसने 20 हजार रुपए मांगे। युवती ने फिर दे दिया। इसके बाद वह वापस नागपुर चला गया। इसके बाद उसने युवती को कॉल करके बताया कि उसकी दादी का देहांत हो गया है। इसके लिए उसे डेढ़ लाख रुपए की जरूरत है।
युवती ने फिर उसे रकम दे दिया। इसके बाद आरोपी युवती को अलग-अलग बहाने करके इमोशनल करता रहा और उनसे पैसे लेने लगा। आरोपी युवती से 6 लाख रुपए से अधिक ले चुका था। इस बीच वह युवती को आश्वासन देता रहा कि वह उससे शादी करेगा। युवती उसके झांसे में आ गई थी। जब भी युवती शादी के लिए बोलती, आरोपी टाल देता था। बाद में युवती ने अपने पैसों की मांग की, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। इससे युवती को शक हुआ। युवती ने फेसबुक से परम के भाई का नंबर निकाला और उससे संपर्क किया।शादीशुदा निकला, पहले भी दे चुका है धोखा
पीड़ित युवती ने आरोपी के भाई से बातचीत की। इसके बाद युवती अपने परिवार सहित आरोपी के घर पहुंच गई। वहां पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी व बच्चे हैं। साथ ही यह भी पता चला कि आरोपी ने पहले भी इसी तरह अन्य युवतियों से भी पैसे ऐंठे हैं। आरोपी घर से फरार भी है। इसके बाद पीड़िता रायपुर लौटी और तेलीबांधा थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।