ब्रेकिंग
बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

सावधानः मेरिज साईट पर खुद को कुंवारा बता कर, लडकी को शादी का झासा देकर ऐठे 6 लाख रुपये

शादी के लिए अलग-अलग वेबसाइटों में पार्टनर की तलाश करना महंगा पड़ सकता है। शहर की एक युवती इसी तरह के एक मैरिज वेबसाइट के जरिए ठग के झांसे में आ गई और लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गई।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार रायपुर।सोशल मीडिया पर भी शादी विवाह के लिए वर वधु की तलाश की जाती है। वेबसाईट पर प्रोफाईल देखकर लड़का लड़की पसंद करते रिश्ते तय होने पर विवाह होता है। मगर कोई प्रोफाईल में खुद को कुंवारा बताकर लडकी पक्ष से रुपये ऐंठ ले ऐसा ही मामला रायपुर में आया हैं जिसमें आरोपी युवक नागपुर का निवासी है और पीड़ित युवती जब उसके नागपुर स्थित घर पहुंची तो पूरा भेद खुला कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। यह देख कर युवती और उसके परिजन परेशान हैं।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने जीवनसाथीडॉटकॉम में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। उनके प्रोफाइल को देखकर परम सवालाखे नाम के युवक ने खुद को अविवाहित बताते हुए उससे संपर्क किया। दोनों के बीच बातचीत होती रही। इसके बाद परम युवती से मिलने रायपुर आया। दोनों एक-दूसरे से शादी करने तैयार हो गए। इस दौरान परम ने उससे 5 हजार रुपए मांगे। युवती ने उसे रकम दे दिया। इसके बाद फिर उसने 20 हजार रुपए मांगे। युवती ने फिर दे दिया। इसके बाद वह वापस नागपुर चला गया। इसके बाद उसने युवती को कॉल करके बताया कि उसकी दादी का देहांत हो गया है। इसके लिए उसे डेढ़ लाख रुपए की जरूरत है।
युवती ने फिर उसे रकम दे दिया। इसके बाद आरोपी युवती को अलग-अलग बहाने करके इमोशनल करता रहा और उनसे पैसे लेने लगा। आरोपी युवती से 6 लाख रुपए से अधिक ले चुका था। इस बीच वह युवती को आश्वासन देता रहा कि वह उससे शादी करेगा। युवती उसके झांसे में आ गई थी। जब भी युवती शादी के लिए बोलती, आरोपी टाल देता था। बाद में युवती ने अपने पैसों की मांग की, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। इससे युवती को शक हुआ। युवती ने फेसबुक से परम के भाई का नंबर निकाला और उससे संपर्क किया।शादीशुदा निकला, पहले भी दे चुका है धोखा
पीड़ित युवती ने आरोपी के भाई से बातचीत की। इसके बाद युवती अपने परिवार सहित आरोपी के घर पहुंच गई। वहां पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी व बच्चे हैं। साथ ही यह भी पता चला कि आरोपी ने पहले भी इसी तरह अन्य युवतियों से भी पैसे ऐंठे हैं। आरोपी घर से फरार भी है। इसके बाद पीड़िता रायपुर लौटी और तेलीबांधा थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।