मकड़ाई समाचार जबलपुर। हर माह महज 200 रुपये किराए की लालच में चंद्रशेखर प्रजापति ने घर में मौत का सामान रखने की छूट दे दी। घमापुर पुलिस ने उसके घर दबिश देकर अवैध रूप से भंडारित विस्फोटक सामग्री जब्त कर ली। घमापुर थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालमाटी द्वारका नगर में चंद्रशेखर प्रजापति ने विस्फोटक सामग्री के भंडारण के लिए अपने मकान का एक कमरा पर किराए पर दिया है। टेकचंद गौतम निवासी लालमाटी उसे हर माह 200 रुपये किराया देता है।
जिला दंडाधिकारी कार्यालय से टेकचंद को 26 अक्टूर से 25 नवंबर 2020 तक के लिए पटाखा लाइसेंस दिया गया था। चंद्रशेखर के घर में रखे विस्फोटक सामग्री से भरे पांच कार्टून जब्त किए गए। जिसमेें कई धमाकेदार बम भरे हैं। टेकचंद के खिलाफ धारा 286 एवं 9 ख (1) (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई।
फर्जी वसीयत से हड़प ली संपत्ति, एफआइआर दर्ज: इधर, एक अन्य मामले में फर्जी वसीयत से संपत्ति हड़पने वाले जालसाज के खिलाफ संजीवनी नगर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि अरविंद कुमार जैन 59 वर्ष निवासी नरसिंह बिल्डिंग रानीताल ने लिखित शिकायत दी थी। उन्हीं के परिवार के प्रदीप जैन ने फर्जी वसीयत पेश कर कमला नेहरू नगर स्थित उनकी पैतृक संपत्ती का अपने नाम पर नामांतरण करा लिया। नामांतरण के दौरान प्रदीप द्वारा पेश की गई वसीयत उप पंजीयक कार्यालय में मौजूद मूल वसीयतनामा से अलग है। प्रदीप जैन ने धोखाधड़ी की भावना से कूटरचित दस्तावेजोें के जरिए संपत्ती हड़प ली। सूचना के अधिकार के तहत नगर निगम से मिले दस्तावेजों में फर्जीवाड़े की पुष्टि की गई है। प्रदीप जैन के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 472 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।