ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

सिविल सर्जन डॉक्टर शिरीष रघुवंशी की दबंगाई, मीडियाकर्मी का हाथ पकड़कर कवरेज करने से रोका, फिर FIR दर्ज करने की दी धमकी, आक्रोशित पत्रकारो ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

मकडाई समाचार हरदा। जिला अस्पताल में खबर को कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों को अस्पताल के जिम्मेदार चिकित्सक द्वारा धमकाया गया। उन्हे कवरेज करने से रोका और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। इस बात से नाराज जिले के पत्रकारो ने जिला अस्पताल के सर्जन के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपां।

जिला के श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन मे बताया कि जिले के समस्त मीडियाकर्मी दिनांक 07.09.2021 को जिला अस्पताल हरदा में स्वास्थ विभाग की ज्वाइंट डायरेक्टर नीरा चौधरी द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान कवरेज के लिये मौजूद थे । जिला अस्पताल परिसर में एक महिला का बरामदे में प्रसव हो गया । इस पुरे घटना कम को कदरेज करने से रोक कर सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी द्वारा मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया गया।

- Install Android App -

मीडियाकर्मी अनिल माणिक को हाथ पकड कर पहले कवरेज करने से रोका फिर उन्हे बाहर निकलने की धमकी दी। इसी दौरान कवरेज कर रहें मीडियाकर्मी सुनील कुशवाह कपिल शर्मा ओर धीरज वर्मा को भी कवरेज करने से सर्जन द्वारा रोका और मीडियाकर्मियों पर एफआईआर कराने की धमकी दी गई । सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी हस्दा द्वारा मीडियाकर्मियों से जिस प्रकार का असंयमित और अभद्र व्यवहार किया गया उससे जिले के सभी मीडियाकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।
सिविल सर्जन के इस प्रकार के व्यवहार से जिले के मीडियाकर्मियों की भावना आहत हुई है ।

सिविल सर्जन डॉ.शिरीष रघुवंशी को पद से हटाकर उन पर तुरंत कार्यवाही की जावे ।एक सप्ताह में कार्यवाही नही होने पर मीडियाकर्मियों द्वारा आंदोलन किया जायेगा । संगठन द्वारा ज्ञापन की प्रतिलिपी प्रमुख सचिव जनसंपर्क भोपाल,ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग मोपाल प्रमुख सचिव गृह विभाग भोपाल,तुलसी सिलावट प्रमारीमंत्री, कमल पटेल कृषि मंत्री को भी भेजी गई है।