ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला- Online ही होगी कॉलेज की परीक्षा

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए कॉलेज छात्रों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए। छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षाएं अब ऑनलाइन आयोजित होंगी।

- Install Android App -

दरअसल, बीते दिनों उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा सत्र दिसंबर 2021 की परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन पेपर मोड मे कराने का आदेश जारी कर दिया गया था, इसको लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों एवम कॉलेजों द्वारा समय सारणी भी जारी कर दी गई है, लेकिन छात्रों ने इसका विरोध किया और कहा था कि जब पूरे सेमेस्टर की पढ़ाई एवं क्लासेस ऑनलाइन मोड हुई और मिड टर्म एग्जाम भी ऑनलाइन ही आयोजित किए गए हैं तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही करानी चाहिए।इसको लेकर एनएसयूआई ने भी हंगामा किया था। लगातार विरोध और विवाद के चलते सीएम ने ऑफलाइन परीक्षा कराने के निर्देश दिए है।

बता दे कि हाल ही में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने निजी और सरकारी कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने को कहा था। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ऑफलाइन क्लास को जारी रखने के निर्देश दिए थे और कहा था कि प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत भौतिक उपस्थिति के साथ शैक्षणिक गतिविधियाँ जारी रहेंगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ पुस्तकालय एवं स्नातक और स्नातकोत्तर सभी कक्षाओं के लिये छात्रावास खोले जाने और मेस व्यवस्था भी सुचारु रूप से चालू रहेगी।