मुरैना। मुरैना की तीन विधानसभाओं में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ व दिग्विजय सिंह ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। विधायक के लिए समय नहीं था, बड़े ठेकेदारों के लिए समय था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को मुरैना, सुमावली और जौरा विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।
काले दिल वाले काले झंडे लहराते हैं
कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। कई कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया था। जब शिवराज सिंह चौहान भाषण देने आए तो उन्होंने कांग्रेस को इस मुद्दे पर भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि काले दिल वाले ही काले झंडे लहराते हैं। ग्वालियर चंबल अंचल ने सिंधिया को देखकर ही कांग्रेस की सरकार बनवाई थी पर सोनिया गांधी ने तभी सबसे पहले धोखा दिया और उनकी जगह कमल नाथ को मुख्यमंत्री बना दिया।
मुरैना के लिए की घोषणाएं
– मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा
– चंबल से पानी लाने के लिए 135 करोड़ का बजट
– अटल जी के नाम पर मुरैना में शानदार सभागार