सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। नगर में मंगलवार को बजरंग चौक मित्र मंडल द्वारा पुरानी मिर्च मंडी के पीछे ठाकुरजी स्टे्ट कालोनी में प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय लोकेंद्र पटवारिया के सानिध्य में रात्रि 9 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमे भगवान महाकाल के दीवाने सुप्रसिद्ध भजन गायक किशनजी भगत इंदौर के द्वारा भजनो पर भव्य प्रस्तुति दी गई। आकर्षक लाइटिंग के साथ देर रात तक चले भजनों पर खूब भोले भक्त नाचे। नगर में पहली बार आये भगत किशन को लेकर आस पास के हजारों दर्शको ने भजनों का लाभ लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यातिथि विधायक सचिन बिरला, सरपंच चंद्रपालसिंह सोहनेर, त्रिलोक राठौड़ व किशन भगत की टीम सहित जनप्रतिनिधियों का बजरंग चौक मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम पांडाल में महिलाएं व पुरुष की बैठने की पुख्ता व्यवस्था की गई। बजरंग चौक मित्र मंडल के धर्मेंद्र भाटिया, ऋतुराज चौधरी, सतीश राठौड़, विक्की राठौड़, तरुण तिवारी, शेखर राजपूत, अजय बिरला, राजू, संजय सुपारी, राहुल, विकास अनिल व प्रदीप आदि के कड़ी मेहनत व प्रयासों से सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन गौ सेवक योगेश शाह तमोलिया किया गया।
ब्रेकिंग