ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

सेल्फी लेने के चक्कर मे महिला गिरी 200 फुट गहरी खाई में

संदीप मौर्य

इस गहरी खाई का सुंदर दृश्य के साथ सेल्फी लेते समय महिला का पैर फिसल गया।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार महू। इंदौर से महेश्वर जा रहे दंपति जामघाट के गेट पर रुके,सेल्फी लेते समय महिला का पैर फिसला और 200 फीट नीचे खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई।
सेल्फी का शौक जानलेवा बनता जा रहा है। ताजा मामला महू से 30 किमी दूर जामगेट का है। यहां एक महिला को सेल्फी के चक्कर में जान से हाथ धोना पड़ गया। इंदौर से मण्डलेश्वर रोड़ होते हुए महेश्वर जा रहे दंपति जाम गेट पर रुके थे जहां महिला सेल्फी लेने में व्यस्त हो गई।पहाड़ी के किनारे एक टीले पर खड़े होकर पति के साथ सेल्फी ले रही महिला का अचानक पैर फिसल गया। वह करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार बिचौली मर्दाना निवासी नीतू पति विकास बाहेती (35) गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पति के साथ महेश्वर दर्शन के लिए निकली थी। दोनों दोपहर करीब 1.30 बजे जाम गेट के पास पहाड़ी किनारे रुके जहां महिला फोटो खींचने में व्यस्त हो गई थी।खाई के किनारे से पति के साथ सेल्फी लेने के दौरान नीतू का पैर फिसल गया, जिससे वह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
सूचना पर मंडलेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई संतोष कैथवास, आरक्षक राजेंद्र भदौरिया और कमल मुवेल 200 फीट खाई में उतरे और ग्रामीणों की मदद से शव ऊपर लेकर आए। मंडलेश्वर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंपा गया।

ज्यादा फोटो खींचने की कर रही थी जिद :-

पति विकास बाहेती ने बताया कि हमने करीब 5 से 7 फोटो ले ली थीं, लेकिन इसके बाद भी नीतू अधिक फोटो लेने की जिद कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गई। घटना क्रम इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझ नहीं आया। यह देख चीख-पुकार के बाद भीड़ जुट गई थी।गौरतलब है कि जामगेट पूर्व में महू तहसील के हिस्सा होकर बड़गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आता था किंतु जनवरी 2020 में हुए परिसीमन के बाद यह खरगोन जिले के मण्डलेश्वर-महेश्वर क्षेत्र में शामिल कर दिया गया।