हरदा / कलेक्टर संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के विभागीय भवनों को सौर ऊर्जा से रोशन करने में जिला प्रशासन लगा हुआ है। इस अभियान में हरदा जिले के समाजसेवी व दानदाता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आंगनवाड़ियों में सोलर पैनल के लिए राशि दान कर रहे हैं। कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि ये सोलर पैनल आंगनवाड़ी को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगे, ये स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में हरदा का एक बड़ा कदम है एवं यह देश के सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति की दिशा में ज़िले का प्रयास है। ज़िले के समाजसेवी, शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं, साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं, जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके। इसी क्रम में एलआईजी कॉलोनी हरदा निवासी डॉ. अभिषेक गुर्जर द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर सौलर पैनल लगाने हेतु 7613 रूपये की नगद राशि जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी को सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि जनभागीदारी के इस अभियान के तहत अभी तक जिले के 300 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और यह कार्य निरंतर चल रहा है।
ब्रेकिंग