ब्रेकिंग
मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख...

स्कूल की बस में घुसकर महिला ने छात्रा के साथ मारपीट की

स्कूल की खड़ी बस में एक महिला ने जबरन घुसकर एक छात्रा साथ के साथ मारपीट की और उसका गला दबा दिया। पुलिस तक मामला पहुंचा, तो एनसीआर काट दी। अभिभावकों ने मामले की शिकायत बाल आयोग में की। जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। आरोपित महिला रेलवे कर्मचारी की बेटी बताई जा रही है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार भोपाल | कोलार निवासी अनुभा दीक्षित गृहणी हैं। उनकी बेटी बागसेवनिया के एनआरआइ स्कूल में 11वीं की छात्रा है। दो दिन पहले 13 सितंबर की सुबह बेटी स्कूल बस से स्कूल जा रही थी। तभ एम्स के पास जाम के कारण बस खड़ी हो गई तभी आकांक्षा शर्मा नाम की महिला आई और बस में चढ़कर बस की महिला सहायिका के साथ मारपीट करने लगी और बस में हंगामा करते हुए, उनकी बेटी के साथ भी झूमाझटकी की। बस में सभी लोग और बच्चे डर गए। बस के स्कूल पहुंचने पर पूरा वाकया स्कूल प्राचार्य अर्चना शर्मा को बताया गया। तब उन्होंने फोन कर मुझे घटना की जानकारी दी। हम जब स्कूल पहुंचे, तो मेरी बेटी खूब रो रही थी और डरी हुई थी। हम बेटी को लेकर थाने पहुंचे। प्राचार्य भी हमारे साथ रिपोर्ट करने आई, लेकिन बाद में स्कूल प्रबंधन के दवाब में प्रिंसिपल और उनके कुछ लोग आवेदन देकर चले गए।

स्कूल की तरफ से इस घटना की एफआइआर नही करवाई गई और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। हमने अपनी तरफ से एफआइआर करने के लिए कहा, तो बागसेवनिया थाने के एएसआई कुंवर सिंह द्वारा लगातार हमको गुमराह किया जाता रहा। थाना प्रभारी बाग सेवनिया संजीव चौकसे ने विधानसभा में ड्यूटी होने की बात कहकर एफआइआर करने की बात कहते रहे। तीन बार उनसे मोबाइल पर बात हुई और तीनों बार उन्होंने एएसआइ कुंवर सिंह को एफआइआर करने के निर्देश दिए। लेकिन एएसआई गुमराह करता रहा और हम थाने में 5-6 घंटे परेशान हुए। पुलिस के आला अधिकारियों व बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान को अवगत कराया, तब जाकर पुलिस एफआइआर करने पर राजी हुई।