मकड़ाई समाचार नरसिंहपुर। जबलपुर नरसिंहपुर स्टेट हाइवे क्रमांक-22 पर गुरुवार की दोपहर बहोरीपार ग्राम में एक बाइक और डंपर में टक्कर होने से एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गम्भीर है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टेशनगंज पुलिस ने डंपर जप्त कर लिया है।
घटना में बताया जाता है कि ठेमी थाना क्षेत्र के ग्राम चिरचिटा निवासी सोमनाथ पिता धनीराम ठाकुर 27, सुरेश पिता चुन्नीलाल नोरिया 40, प्रकाश पिता दुर्जन नोरिया 50 बहोरीपार बाइक से खेत की तरफ जा रहे थे। गांव के पास ही सड़क पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
वंही सवार दोनों ग्रामीण घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों का आरोप रहा की पुलिस गांव के पास ही जांच करती है। जिससे लोगो को आने जाने में परेशानी होती है। यह दुर्घटना भी इसी वजह से हुई। स्टेशनगंज पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया साथ ही डंपर को जप्त किया। वाहन चालक की तलाश की जा रही है।