सुमित महेंद्रकर की रिपोर्ट
मकड़ाई समाचार बुरहानपुर। महाजनापेठ स्थित बालाजी मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह 11 बजे विधिवत मंदिर में गरुड़ महाराज व गरुड़ स्तंभ का पूजन हुआ। पंडित चंद्रकांत बालाजीवाले ने स्तोत्र पाठ से गरुड़ स्तंभ और गणेशजी का पूजन किया ओर मंदिर परिसर के स्तंभ से उतरकर गरुड़ महाराज बालाजी मंदिर में आए।
श्री चंदू महाराज ने बताया कि परिसर के स्तंभ से उतारकर गरुड़जी को उत्सव के लिए मंदिर में विराजमान किया गया। गरुड़ महाराज हर साल वामन द्वादशी के दिन श्रवण नक्षत्र पर मंदिर में विराजमान होते हैं, आज से बालाजी उत्सव के 15 दिनी उत्सव की तैयारी शुरु होगी। गरुड़ भगवान बालाजी के मुख्य वाहन हैं। गरुड़ महाराज के स्तंभ पर विराजने पर ही बालाजी उत्सव की शुरुआत होती है। स्तंभ और गरुड़ महाराज का रंगरोगन किया जाएगा। गरुड़ महाराज पडवे के दिन चित्रा नक्षत्र में गरुड़ स्तंभ पर विराजमान होंगे। इस दौरान चंद्रकांत बालाजीवाले, आशीष भगत, प्रकाश मिस्त्री, प्रदीप दुबे, अतुल सोनार आदि उपस्थित थे।