मकड़ाई समाचार हंडिया। माँ नर्मदा के तट पर कतिया समाज का प्रांतीय चुनाव, हजारो की संख्या में पहुँचे मतदाता यह जो आप स्क्रीन पर भीड़ देख रहे हो यह कोई धार्मिक कार्यक्रम नही ओर नही कोई शादी विवाह है। यह कोई लोकसभा विधानसभा के चुनाव भी नही यह चुनाव कतिया समाज के प्रांतीय पदाधिकारीयो का चुनाव है। जिसमे बाकायदा विशाल पांडाल बनाया गया। वह सिर्फ समाज के चुनाव के लिये।
जो हरदा जिले के हँडिया में आज चल रहा है। जिसमे समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोगो की गरिमामयी उपस्थिति में बाकायदा सुरक्षा व्यवस्था वह समाज के मतदाताओं के लिये बैठक पेयजल की व्यवस्था रखी गई। यहाँ पर 10 बूथ पर वोट डल रहे है। जिसमे बैलेट पेपर का उपयोग किया जा रहा है। 5 प्रांतीय पदाधिकारियों को जिसमे अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव, महासचिव, ओर कोषाध्यस को चुनने के लिये 5300 मतदाता अपना कीमती वोट डालेंगे। इस चुनाव में मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र से भी मतदाता आये हुए है। पहली बार समाज मे इस प्रकार लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनाव हों रहे है। हम आपको बता दे कि हरदा जिला मुख्यालय पर भी चुनाव लड़ने वाले उमीदवारों द्वारा भी ढोल नगाड़ों के साथ अपने अपने नामांकन पत्र चुनाव कार्यालय में जमा कराए थे।
हंडिया से सुमित खत्री की रिपोर्ट